सिलीगुड़ी । मेट्रोपोलिटन पुलिस की टीम ने एक होटल से आठ लोगों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार कर रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम उमेश अग्रवाल, अरविंद तिवारी, दीपक शर्मा, वेंकटेश कुमार चांडक, रवि कुमार, गौतम कुमार, आलोक राज और दीपक कुमार है।
वहीं, इस मामले में चार युवतियों को छुड़ाया गया है।
बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की डिटेक्टिव डिपॉर्टमेंट (डीडी), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और प्रधान नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बीती रात गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान नगर थाना अंतर्गत सालबाड़ी इलाके स्थित एक होटल में सात लोगों के नाम पर कमरा बुक कर चार युवतियों को भेजा गया था। जिसकी खबर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को मिल गई। जिसके बाद एसओजी, डीडी और प्रधान नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इस पूरे गोरखधंधा का पर्दाफाश करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मौके से चार युवतियों को भी उद्धार कर लिया।
इस पूरे काले कारोबार का मास्टरमाइंड उमेश अग्रवाल है। आज सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड उमेश अग्रवाल को पुलिस ने न्यायाधीश से पुलिस रिमांड की मांग की है। साभार हिन्दुस्थान समाचार।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें