ड्यूटी से घर जाते समय नीलगाय से टकराकर बाइक सवार राजस्व निरीक्षक की मौत

ड्यूटी से घर जाते समय नीलगाय से टकराकर बाइक सवार राजस्व निरीक्षक की मौत

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के धनियामऊ तिराहे के पास सोमवार की शाम को ड्यूटी से घर जाते समय नीलगाय से टकराकर बाइक सवार राजस्व निरीक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेलापार नौपेड़वा निवासी बाबुल अली (55) बदलापुर तहसील में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात थे।

सोमवार की शाम ड्यूटी करने के बाद अपने घर जा रहे थे। धनियांमऊ तिराहा के पास अचानक नीलगाय बाइक के सामने आ गया। वह उससे टकराकर गिर गए। उनको लोग नौपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

वहां कुछ देर के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना उनकी पत्नी आमीना को चला तो वह बेसुध हो गई। बाबुल अली के पुत्र गुलजार अली, शेर अली व दो बेटिया हैं। साभार ए. यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने