अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में एक बालक समेत चार लोगों की मौत,11 अन्य घायल

अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में एक बालक समेत चार लोगों की मौत,11 अन्य घायल

जौनपुर। अलग-अलग स्थानों हुए सड़क हादसों में शनिवार की रात एक बालक समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। रामनगर बाजार में एक महिला को धक्का मारने के बाद बाइक सवार किशोर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

इजरी बाजार में फेरी वाले की हादसे में मौत हो गई और बरसठी क्षेत्र के हरीपुर में एक बालक ट्रैक्टर ट्राली से दब गया।

मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के रामनगर निवासी मुकेश कुमार गौतम (15) पुत्र लालू गौतम शाम को बाइक से बादशाहपुर जा रहा था। सड़क उसने बाइक की रफ्तार तेज कर दी। अपने रिश्तेदार के यहा आई बेलापर पट्टी निवासी गीता देवी (40) को धक्का मारते हुए खाईं में पलट गया। इलाज के लिए वाराणसी ले जाते मुकेश व प्रयागराज ले जाते समय गीता की मौत हो गई।
जलालपुर थाना क्षेत्र इजरी बाजार के पास शनिवार की रात में वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी वाहन की चपेट में आने साइकिल से जा रहे जलील अहमद (60) निवासी रसूलपुर घायल हो गए। उनको सीएचसी रेहटी ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। वहां उनकी मौत हो गई। वह फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता थे। बरसठी निवासी ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति अपने भांजे किशन (10) पुत्र दशमी को ट्रैक्टर से लेकर बरसठी जा रहे थे। हरीपुर गांव पास ट्रैक्टर ट्राली सहित गेहूं के खेत में पलट गया। हादसे में किशन मौत हो गई।
बक्शा क्षेत्र के सरायहारखु गांव स्थित एक ढाबा के समीप रविवार को दोपहर में बदलापुर से जौनपुर जा रहा आटो पलट गया। हादसा ट्रैक्टर से बचाने के चक्कर में हुआ। हादसे में जहुराबेगम(45), सिदरा (5), जैद(6) निवासी सिंगरामऊ, खुशनुमा(14), कमरजहां(33), साजिद(13) निवासी ढकवा समेत आठ लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है। शाहगंज क्षेत्र के बडौना गांव के समीप ट्रक पलटने से आगरा जनपद के समशाबाद निवासी चालक कमल सिंह (45) व खलासी धौलपुर जनपद के राजखेड़ा थाना क्षेत्र के दरभंगा गांव निवासी लायक सिंह (40) घायल हो गए। शेखवलिया गांव के समीप बाइक पलटने से सबरहद गांव निवासी कमालुद्दीन (65) घायल हो गए।
पेड़ से टकराई कार, एयरबैग ने बचाई जान
सिकरारा। बरईपार मार्ग पर रविवार दोपहर कलवारी महुआविर के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। शकर देल्हा गांव के फैसल मोहम्मद अपने चाचा शरीफ की कार से गुलजारगंज स्थित रिश्तेदारी गए थे। उनके साथ चचेरे भाई नसीम का चार साल का बेटा जीशान व फैजल मुहम्मद (19) भी थे। वहां से घर लौटते समय भांजा आजम(18) भी साथ हो गया। महुआविर के पास कार एक पेड़ से टकरा गई। कार का एयर बैग खुल गया और तीनों बाहर गिर गए। टक्कर के बाद कार पांच मीटर घूमी और दूसरे पेड़ से टकराकर रुक गई। आस-पास के लोग दौड़कर चार साल के बच्चे को कार से निकाला। वह सुरक्षित था। शेष सबको हल्की चोटें आई थीं। कार को थाने लाया गया है।
सूखा पेड़ गिरने से पिता-पुत्र घायल
बदलापुर। बटाऊबीर-घनश्यामपुर रोड पर विश्वकर्मा नगर के पास सड़क पर सूखा पेड़ गिरने से बाइक से जा रहे पिता-पुत्र घायल हो गए है और 25 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। भगासा गांव निवासी शशिकांत (30) निन्हकू (55) बाइक से बदला पुर से घर जा रहे थे जैसे ही विश्वकर्मा नगर के पास पहुंचे इस दौरान सड़क के किनारे से सूखा पेड़ बाइक पर गिर गया। जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान घनश्यामपुर से बदलापुर की तरफ आ रही एक पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने सूखे पेड़ को काटकर किसी तरह रास्ता चालू कराया। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने