आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के अम्बारी स्थित शंकर जी के स्थान के कुए में 4 दिन से लापता शराबी युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। गुस्साई महिला ने रोड पर स्थित शराब की दुकान पर धावा बोल दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
अहरौला थाना के खैरूद्दीनपुर गांव निवासी अरबिंद यादव गुड्डू 34 वर्ष पुत्र राम बुझावन यादव 9 फरवरी को शाम से लापता हो गया था। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। फूलपुर कोतवाली के अम्बारी शराब की दुकान के पीछे शंकर जी का स्थान के कुए में लापता अरबिंद यादव की दोपहर 12 बजे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे भेज दिया। शव मिलने के बाद परिजन घटना स्थल पर पहुच गए। शव को देख परिजन दहाड़े मारकर रोना शुरू कर दिया। मृतक 3 भाइयो में सबसे बड़ा था। मृतक की पत्नी सरिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक के पास 5 पुत्रियां है। गोल्डी 10 वर्ष , मानवी 6 साल ,जान्हवी 4 साल, नायरा 2 साल और लाडो 6 महीने की पांच पुत्रियां है।
महिलाओं ने एक ही जगह तीनों सरकारी शराब की दुकानों पर धावा बोला
मृत युवक अक्सर अम्बारी में शराब की दुकान पर आता था और शराब पीता था। घटना स्थल से शव जाते ही महिलाएं रोड पर आ गयी। अम्बारी में माहुल रोड पर स्थित एक ही जगह तीनों सरकारी शराब की दुकानों पर धावा बोल दिया। दुकान पर तोड़ फोड़ दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ भाड़ को तीतर बितर किया। युवक के मौत की खबर को सुनकर शराब की दुकानें पुलिस ने पहले ही बंद करा दी थी। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें