दामाद ने ससुर से दहेज में मांगी मोटरसाइकिल तो ससुर ने सबके सामने चप्पलों से पीटा!देखे वीडियो

दामाद ने ससुर से दहेज में मांगी मोटरसाइकिल तो ससुर ने सबके सामने चप्पलों से पीटा!देखे वीडियो

अजब गजब। दहेज प्रथा पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाये हैं। दहेज़ लेने और देने वाले लोगों पर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। हालांकि दहेज़ के लेन - देन पर कितनी रोक लगी है, यह तो आप अपने आस-पास आसानी से महसूस कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दहेज़ में मोटर साइकिल मांगने पर ससुर ने दूल्हे की चप्पलों से पिटाई कर दी।

वीडियो वायरल हुआ

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा तैयार होकर खड़ा है, उसके साथ ही दुल्हन भी नजर आ रही है। जब वह दहेज़ में मोटर साइकिल की मांग करता है तो नाराज होकर ससुर चप्पलों से उसकी पिटाई करने लगता है। ससुर दूल्हे को पुलिस थाने ले जाने की बात कहता है। वीडियो में कई महिलायें गाना गाते हुए भी दिखाई दे रही हैं। अंत में दूल्हा ससुर से अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगते हुए भी दिखाई दे रहा है।

हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं है। कुछ लोगों का दावा है कि समाज में लोगों दहेज़ प्रथा के खिलाफ सन्देश देने के लिए इस वीडियो को बनाया गया है तो कुछ इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। कुछ लोगों ने तो कमेंट कर यह भी बताया है कि वीडियो में जो व्यक्ति दूल्हे की पिटाई कर रहे हैं, वह लड़के के पिता जी हैं तो कुछ उन्हें ससुर बता रहे हैं। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को अपनी बेटी कभी भी नहीं देना चाहिए जो दहेज की मांग करते हैं। ऐसे लोगों को आप अपनी बेटी देकर उसको मौत के मुंह में धकेल रहे हो। @SANJAY0793 यूजर ने लिखा कि यह काम लगभग सभी बाप को करना चाहिए आज के समय में दहेज एक श्राप बन चुका है। गौरव नाम के यूजर ने लिखा कि अरे भाई लड़की अच्छी होनी चाहिए, मोटर साइकिल में क्या रखा है?

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है, जो अब कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। दहेज लेना और दहेज़ देना दोनों ही अपराध है। समाज के लोगों को यही सन्देश देने के लिए इस वीडियो को बनाया गया है, ऐसा कई लोगों ने दावा किया है। साभार जनसत्ता।

देखिए वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/ShakirNadeem70/status/1655866299686219777?t=9eGOf9WstXjQp3fZAzGlKg&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने