लखनऊ । शादी का मंडप तैयार था और बारातियों की खातिरदारी की तैयारी भी हो चुकी थी, इस बीच दुल्हन घर से ही फरार हो गई. वह सहेलियों के साथ तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद लौटी नहीं. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. इसके बावजूद उसका पता नहीं चल पाया. परिवार के लोगों ने सीएम से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि महानगर क्षेत्र के पुराना महानगर सेक्टर ए के रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी की 5 मई को बारात आने वाली थी. शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी. लड़की पक्ष के लोग बारातियों की खातिरदारी की तैयारियों में जुटे थे. घर में काफी रिश्तेदार भी आ चुके थे. घर के लोग शादी को लेकर काफी खुश थे. शाम को बारात आने से पहले दुल्हन सहेलियों के साथ ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए निकल गई. इसके बाद काफी देर तक नहीं लौटी.
इस बीच बारात के आने का भी समय हो गया था. परेशान परिजनों ने पूरे शहर में युवती की तलाश की. इसके बावजूद उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत की. परिजनों के मुताबिक पुलिस चार दिन से उन्हें केवल आश्वासन दे रही है. उनकी बेटी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, उसके साथ कोई घटना भी सकती है. परिवार के लोगों ने सीएम से न्याय की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. साभार ईटीवी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें