एटीएम चोरी व फ्राड करके लोगो की जेब खाली करने वाले 25 हजार के इनामी समेत 2 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

एटीएम चोरी व फ्राड करके लोगो की जेब खाली करने वाले 25 हजार के इनामी समेत 2 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

जौनपुर। सिकरारा थाने की पुलिस ने बुधवार को एटीएम चोरी व फ्राड करके लोगो की जेब खाली करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड,व अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि वे क्षेत्र में संदिग्धों वांछितों की तलाश के लिए क्षेत्र में मय फोर्स चक्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि शाहगंज थाने का 25 हजार का वांछित आरोपित जो लोगो के एटीएम बदलकर पैसा निकालने व फ्रॉड का आरोपी व आजमगढ़ जनपद में विभिन्न मुकदमो में वांछित अपने सहयोगी के साथ मछ्लीशहर की तरफ से जौनपुर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस लालाबाजार तिराहे से दोनो को दबोच लिया।प् ाकड़े गए आरोपितों में एक ने अपना नाम मुकेश कुमार निवासी भादो थाना दिलदारगंज आजमगढ़ व दूसरा सूर्यसेन बौद्ध,निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा जौनपुर बताया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने