28 साल की महिला को 70 साल के बुजुर्ग से प्यार,दोनो ने की शादी,शादी को लेकर सुर्खियों में कपल

28 साल की महिला को 70 साल के बुजुर्ग से प्यार,दोनो ने की शादी,शादी को लेकर सुर्खियों में कपल

अजब गजब। प्यार ना उम्र देखता है, ना कोई बंधन. देखता है तो केवल मन। ऐसा ही कुछ अमेरिका में देखने को मिला जहां एक 28 साल की महिला को 70 साल के बुजुर्ग से प्यार हो गया। दोनों की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट पर हुई जहां दोनों ने कुछ टाइम एक-दूसरे के साथ चैट की, फिर एक-दूजे को दिल दे बैठे।

खबर में आगे पढ़ें-

28 साल की महिला को 70 साल के बुजुर्ग से प्यार
ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट पर हुई मुलाकात
शादी को लेकर सुर्खियों में कपल

28 साल की महिला को 70 साल के बुजुर्ग से प्यार

ये लव स्टोरी है 70 साल के डेविड और 28 साल की जैकी की जो ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट 'चेरी ब्लॉसम' पर मिले थे। डेविड कैलिफोर्निया के हैं जबकि जैकी फिलीपींस की रहने वाली हैं। कुछ समय चैटिंग करने के बाद दोनों पहली बार डेट पर गए। उनकी कहानी यूट्यूब चैनल 'लव डोंट जज' ने साझा की है।

जैकी ने बताया कि उन्होंने डेविड की प्रोफाइल पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था लेकिन जब उनसे पहली बार मिली तो अहसास हुआ कि वह कितने अच्छे हैं। डेविड से मिलने के लिए उन्हें 11 महीने वीजा का इंतजार करना पड़ा था।


लोग मारते थे ताने

वीडियो में कपल ये भी बताता है कि कैसे 42 साल का गैप होने के कारण लोग उन्हें ताने मारा करते हैं। साथ ही, कपल को कई नाम भी दिए गए। किसी ने जैकी को 'ग्रीन कार्ड डिगर' बताया तो किसी ने 'गोल्ड डिगर' कहा। वहीं डेविड को उनका 'शुगर डैडी' बुलाया जाता है। हालांकि, इन सब नेगेटिविटी से दूर होकर कपल ने शादी कर ली और अब खुशी-खुशी अमेरिका में साथ रह रहा है।

जैकी अब कैलिफोर्निया में ही रहकर काम करती हैं। वह दवा की दुकान में काम करती हैं। जबकि डेविड एक्स सर्विसमैन हैं। जैकी ने बताया कि उनका परिवार काफी सपोर्टिव है। वह साल में एक बार अपने परिवार से मिलने के लिए फिलीपींस जाती हैं। वह आर्थिक रूप से अपने परिवार का ख्याल रखती हैं। साभार आर भारत।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने