55 साल की ये महिला कमसिन हसीनाओं को करती है फेल,डेटिंग को तैयार बैठे हैं 22-23 साल के लड़के

55 साल की ये महिला कमसिन हसीनाओं को करती है फेल,डेटिंग को तैयार बैठे हैं 22-23 साल के लड़के

अजब गजब। आपने दुनिया में ऐसे बहुत से लोग देखे होंगे, जो अपनी उम्र से कभी कम तो कभी ज्यादा दिखाई देते हैं. कुछ लोग देखने में काफी यंग लगते हैं तो कुछ उम्र से पहले ही बुजुर्ग लगने लगते हैं.

इनकी सही-सही उम्र पहचान पाना वाकई पहेली बन जाता है. ऐसी ही एक महिला से हम आपको आज मिलवाएंगे, जिनकी उम्र तो दादी और नानी बनने की है, लेकिन दिखने में वो 20-25 साल की लड़कियों को भी टक्कर दे दें.कनाडा की रहने वाली निनेट लॉन्ग्सवर्थ (Ninette Longsworth) नाम की महिला का बॉडी स्ट्रक्चर और उनकी उम्र बिल्कुल मैच नहीं करती. उन्हें लोग अक्सर 20-22 साल की लड़की समझ लेते हैं और उनके पास डेटिंग ऑफर्स की आज भी कोई कमी नहीं है. बावजूद इसके उनकी अपनी शर्तें हैं, जिस पैरामीटर अगर कोई खरा नहीं उतरता तो वो उसे डेट नहीं करतीं. चलिए बताते हैं कि आखिर क्या है उनकी शर्तें, जो पूरा करना आसान बिल्कुल नहीं.55 में दिखती हैं 25 की
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक निनेट लॉन्ग्सवर्थ (Ninette Longsworth) तीन बच्चों की मां हैं, लेकिन वो मुश्किल से 25 साल की दिखती हैं और कई बार तो उन्हें सजने-संवरने के बाद खुद को 18-20 साल का साबित करने के लिए आईडी प्रूफ दिखाना पड़ जाता है. वो एक बच्चे की नानी हैं और 24 साल वो एक कामयाब शादी में रहीं.

हालांकि ये रिश्ता टूटने के बाद अब वो ज्यादातर वक्त जिम में बिताती हैं और उसका असर उनके गठे हुए शरीर पर दिखाई देता है. अकेले होने पर भी वो आसानी से रिलेशनशिप या डेटिंग में नहीं जाना चाहतीं.

डेट करना है तो जानें योग्यता …

इंस्टाग्राम पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स रखने वाली निनेट डेटिंग को लेकर किसी जल्दबाज़ी में नहीं हैं. इसके लिए उनकी सबसे पहली और ज़रूरी शर्त है कि लड़का उनके अपने बेटे से कम उम्र का बिल्कुल नहीं होना चाहिए. हालांकि उन्हें 22-23 साल के लड़कों से भी डेटिंग ऑफर्स आते हैं लेकिन उनका कहना है कि वे ऐसे रिश्ते में नहीं जाना चाहेंगे. उनके लिए प्यार सच्चा होगा तभी वो किसी फिजिकल रिलेशनशिप तक जाएंगी. वे 35 साल से कम के मर्दों से रिश्ता नहीं रखना चाहतीं, न ही अपनी उम्र से आधी उम्र के लड़कों में उनकी दिलचस्पी है. पेशे से पर्सनल ट्रेनर निनेट अपनी ज़िंदगी में अकेले भी खुश होने का दावा करती हैं. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने