जनपद के एक ओर खिलाड़ी का एशिया हॉकी विश्व कप प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन

जनपद के एक ओर खिलाड़ी का एशिया हॉकी विश्व कप प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के भदैला गांव निवासी व मेघबरन स्टेडियम की शान पवन राजभर का 29 अगस्त से 2 सितंबर ओमान एशिया हॉकी विश्व कप प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया है।

यह जानकारी होने पर परिजनों व गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। मेघबरन स्टेडियम में कोच, प्रशिक्षुओं सहित प्रबंध समिति से जुड़े पदाधिकारी खुशी से सराबोर हैं।

हाकी के प्रशिक्षक इंद्रदेव ने बताया कि इसके पहले पवन को हॉकी इंडिया की 33 सदस्यीय कोर टीम के लिए भी चयनित किया जा चुका है। इसके अलावा बीते एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान इंडोनेशिया व मलेशिया के खिलाफ उन्हें दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना जा चुका है। मेघबरन स्टेडियम के प्रबंधक व पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि ललित कुमार उपाध्याय व राजकुमार पाल के बाद पवन राजभर भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम में शामिल होने वाले मेघबरन स्टेडियम करमपुर के तीसरे खिलाड़ी हैं। हमें आशा है कि इस बार उनका प्रदर्शन अविस्मरणीय होगा। साभार एचटी।

पवन राजभर,फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने