गाजीपुर। जनपद के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। पुलिस- प्रशासनिक अफसरों ने शिकायत सुनकर निस्तारण कराया।
सुनवाई के दौरान सर्वाधिक राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याएं फरियादी लेकर पहुंचे थे। अधिकारियों ने फरियादियों को समस्याओं को सुनते हुए मातहतों को प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
थाना गहमर में एसपी ओमवीर सिंह समाधान दिवस पर पहुंचे। समाधान रजिस्टर में दर्ज की गई अपूर्ण आख्याओं से नाराज हो कर मातहतों को कड़ी फटकार लगाई। समाधान दिवस रखी गयी अपूर्ण रजिस्टर देख कोतवाल सहित लेखपाल व चौकी इंचार्ज को कड़ी फटकार लगाई। लेखपालो द्वारा जमीनी विवाद को लेकर लगाई जा रही आख्या पर आपत्ति जताते हुए मामले का निस्तारण होने पर पुलिस और राजस्व दोनों की संयुक्त रूप से आख्या लगाने की सलाह दी। गहमर के सकरहट मौजे में लेखपाल द्वारा जमीन का निस्तारण होने के बाद कागजी रूप से निस्तारण नही दिखाए जाने पर फटकार लगाते हुए निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिया। जाहिर करते हुए फटकार लगाई। करीब 40 मिनट तक जनसुनवाई करने के बाद पुलिस कप्तान ने थाने का कार्यालय,सी सी टी एन एस कक्ष, सी सी कैमरा, मॉनिटर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि चार शिकायती पत्र लेकर आये थे। इसमें तीन राजस्व से जुड़े मामले व एक मारपीट का मामले आये थे। जिसमे घायल पक्ष की तहरीर लेने के बाद उसको मेडिकल कराने के लिए भदौरा सीएचसी भेज दिया गया है। मेडिकल के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम करवाई की जाएगी। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें