जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना शाहगंज के कुशल मार्गदर्शन में साइबर फ्राड आवेदक संजीत सिंह (काल्पनिक नाम) द्वारा थाने पर आकर शिकायत किया कि उसे फेसबुक मैसेन्जर पर व वाह्टसएप पर एक विडियो काल आया जिसे उसने रिसिव कर लिया जिसमें एक लड़की आपत्तिजनक स्थिति में अश्लिल हरकत कर रही थी जिस पर आवेदक द्वारा फोन कट कर दिया गया।
फोन कटने के उपरान्त उसे एक एडिट किया हुआ विडियो भेजा गया जिसमें सिर्फ उसका चेहरा था बाकि अन्य अश्लिल विडियो अन्य जगह से लिये गये थे और उस विडियो को उसके रिश्तादोरों और यूटय्बर पर उसकें वाह्टसएप नम्बर के साथ अपलोड कर धमकी व बैल्कमेल किया जाने लगा। जिसे आवेदक अवसाद में आ गया और परेशान हो गया। उससे पैसे की डिमांड की जाने लगी तभी उसे एक फोन आया जो टुकालर पर यूट्यूब अधिकारी से बात कर के हटवा लो नही तो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।इस पर आवदेक और डर गया और शाहगंज थाने पर साइबर हेल्प डेस्क पर अपनी आप बीती सुनाई और प्रार्थना पत्र दिया। थाना शाहगंज हेल्प डेस्क पर नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए नीरज कुमार शर्मा द्वारा तुरन्त कार्यवाही कराते हुए विडियो को सोशल मिडिया में अपलोड होने से रोका गया।
और आवेदक को हिम्मत दिलाते हुए। किसी भी तरिके से गलत कदम उठाने से रोका गया और किसी भी यूट्यबर आदि को पैसा देने से मना करते हुए सम्बन्धित नम्बरों पर कार्यवाही की गयी। आवेदक दो दिनों बाद अपने आप को सुरक्षित पाकर क्षेत्राधिकारी शाहगंज व शाहगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया है। अगर किसी व्यक्ति विडियो काल आता है तो कैमरे पर हाथ रख कर कैमार बंद कर दें। अगर फोन उठ भी जाता है तो बैल्कमेल होना पर ना डरें, ना कोई गलत कदम उठाए थाने पर आकर उसकी तुरन्त शिकायत दर्ज करायें और पैसे चले जाने पर 1930 पर 24 घण्टे के अंदर शिकायत दर्ज कराये और अगर 24 घण्टे से ऊपर हो गये है तो www.cybercrime.gov.in पर कम्प्लेन दर्ज करा सकते है।फ्राड से बचाने व गिरफ्तारी कराने वाली एंटी फ्राड टीम-प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना शाहगंज जौनपुर, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए नीरज शर्मा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर। साभार टीएम।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें