दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने लड़की पर चलती कार में चाकू से 13 बार हमला किया. यह पूरा मामला दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय का है.
पीड़िता सुबह के वक्त कैब बुक कर इंटरव्यू देने जा रही थी. तभी अचानक से कार में युवक जबरन घुस गया और ताबड़तोड़ लड़की के ऊपर चाकू से हमला करने लगा. हालांकि आरोपी युवक को कैब ड्राइवर और स्थानीय लोगों ने मिलकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी गौरव पाल के रूप में हुई है, वहीं पीड़िता की पहचान प्राची मलिक के रूप में हुई है. पाल हरियाणा के गुड़गांव में एक निजी कंपनी में काम करता है. गौरव पाल और प्राची पिछले दो साल से एक-दूसरे के दोस्त थे. दोनों में बातचीत होती थी, लेकिन इस बीच प्राची ने गौरव को इग्नोर करना शुरू कर दिया, जिससे आरोपी बुरा मान गया और उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला का इलाज एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि, पीड़िता की मां ने इस बात से इनकार किया है कि दोनों रिश्ते में थे. उन्होंने कहा कि आरोपी पिछले दो साल से उसे परेशान कर रहा था और बार-बार उससे शादी करने के लिए कह रहा था. जबकि प्राची उसे अपना भाई जैसा मानती थी. हालांकि फिर प्राची की मां ने खुद साकेत पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई, पुलिस को भी सूचना दी कि उनकी बेटी प्राची की जान का खतरा है. लेकिन पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की. साभार न्यूज 18.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/s_afreen7/status/1712546967140839759?t=GzD6INuc2tEzNYBQ_6a6EA&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें