गाजीपुर। देवरिया जिले में शुक्रवार की रात ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिस के जवान सूरज सिंह (28) का शव शनिवार की देर रात खानपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर स्थित आवास पर पहुंचते ही गांव में कोहराम सा मच गया।
शव को देखकर परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। परिजनों ने सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया।
खानपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर ग्राम निवासी प्रमोद सिंह का दूसरा बेटा सूरज सिंह पुलिस जवान है, जो इन दिनों देवरिया जिले में न्यायालय सुरक्षा पर तैनात था। ट्रेन हादसे में उसकी जान गंवाने वाला सूरज वहीं पुरवा इलाके में पत्नी स्तुति सिंह और तीन वर्षीय बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था। जब यह हादसा हुआ तब उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। उधर देवरिया के बीआरडीपीजी कालेज के पास रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले अपने बेटे के मौत की सूचना पाते ही पिता प्रमोद सिंह तुरंत घटना स्थल को रवाना हो गए। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद सरकारी वाहन और पुलिस के पांच जवानों के साथ सूरज का शव पैतृक गांव लाया गया। पति का शव आने की सूचना पर रोते बिलखते पत्नी स्तुति अपनी बेटी को लेकर मौके पर पहुंची। मां मीरा देवी पुत्रशोक में रोते हुए बार बार बेहोश हो जा रही थी। मौके पर जुटे लोग असमय ही चिर निद्रा में सो जाने वाले पुलिस जवान के व्यक्तित्व और व्यवहार की चर्चा कर उसे याद करते रहे। साभार एचटी।
![]() |
सूरज सिंह,फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें