पीएम-सीएम को अपशब्द कहने का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने लहराया तमंचा,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीएम-सीएम को अपशब्द कहने का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने लहराया तमंचा,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी कोतवाली मोहल्ले मे डॉ. बनर्जी गली के पास रविवार की रात में दो पक्षों में विवाद हो गया। पीएम-सीएम को अपशब्द कहने का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने तमंचा लहराया और धमकी देने लगा।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुरानी कोतवाली निवासी राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि वह घर के पास खड़ा था। तभी डॉ. बनर्जी के आवास के सामने गली में रहने वाला मोहम्मद आरिफ आया। पीएम-सीएम को जोर-जोर से अपशब्द कहने लगा। राकेश ने विरोध किया तो बात बढ़ गई। मोहम्मद आरिफ ने असलहा निकाल लिया और लहराने लगा। मारने की धमकी देने लगा। जिसका लोगों ने वीडियो बना लिया। सूचना के बाद मौके पर कोतवाली की फोर्स पहुंच गई। आरोपी को हिरासत में लिया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने