इटावा। सैफई थाना क्षेत्र में नलकूप पर सो रहे सिपाही की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ताऊ समेत दो को गिरफ्तार किया है। ताऊ से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
मथुरा में सीओ के ड्राइवर के रूप में तैनात अनिल कुमार यादव शुक्रवार दोपहर छुटटी लेकर आलू खुदवाने सैफई क्षेत्र में गोबेपुरा लरखौर गांव अपने घर आया था। शाम को खेत गया और ट्यूबवेल के कमरे में सो गया। शनिवार सुबह गांव का प्रमोद कमरा खुला देखकर अंदर गया तो वहां सिपाही का रक्तरंजित शव पड़ा देखा। सूचना प परिजन रोते बिलखते पहुंचे। सूचना पर एसएसपी संजय वर्मा फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और छानबीन की। पता चला कि अनिल का अपने ताऊ से जमीन के बंटवारे का विवाद था। शुक्रवार शाम भी झगड़ा हुआ था।
भाई नीरज ने ताऊ दर्शन सिंह, उसके बेटे ओमपाल और नाती अभिषेक यादव पर चाकू और फावड़े से काटकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने ताऊ व नाती अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि सिपाही के शरीर पर छह सात जगह चोट के गंभीर निशान हैं। धारधार हथियार से हत्या की गई है। एचटी।
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें