Viral Dance: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह की वीडियो वायरल होती रहती हैं। इनमें से ज्यादातर वीडियो डांस से जुड़ी होती हैं। लोग अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाभी घूंघट में धांसू डांस करती नजर आ रही हैं।
घूंघट में छिपी डांसिंग क्वीन
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फंक्शन हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं डांस कर रही हैं। इनमें से एक भाभी घूंघट ओढ़कर ‘तू छाती से लगा रहिए’ गाने पर जोरदार डांस कर रही हैं। भाभी का डांस इतना शानदार है कि सभी लोग हैरान रह गए हैं।
डांस की खास बात यह है कि पूरे समय भाभी का घूंघट एक बार भी नहीं हटता, लेकिन उनके डांस मूव्स कमाल के हैं। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि भाभी किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और वायरल हो गया है।
लोग हो रहे हैं दीवाने
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @loveraj1122 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 2.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बहुत सुन्दर।” एक और यूजर ने लिखा, “ऑसम है, मैं दिल तो लुटपुट हो गया।” एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “जब मैं महाकाल के दर्शन करने जा रहा था, तब ये गाना मुझे अच्छा नहीं लग रहा था, लेकिन अब ठीक लग रहा है।”
देखिए वीडियो👇
https://x.com/loveraj1122/status/1751142369464865180?s=19
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें