Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बेचारा दिखाई दे रहा है, जो रील बनाने से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है। लेकिन एक महिला, जो पीली साड़ी पहने नजर आ रही है, उसका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही।
वीडियो में यह दृश्य अंबेडकर पार्क जैसा दिख रहा है, और लोग इसे लखनऊ या नोएडा का बता रहे हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि यह शख्स, जिसे सोशल मीडिया पर 'दीवान जी' कहकर संबोधित किया जा रहा है, महिला की हरकतों से परेशान नजर आ रहा है। यूजर्स का कहना है कि यह महिला दीवान जी को सस्पेंड करवाने की ठान चुकी हैं, और उनकी शांति भंग करने के लिए रील बना रही हैं।
इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों के बीच हलचल मचा दी है। कुछ लोग इसे मनोरंजन के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कई यूजर्स यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह पूरा मामला क्या है और यह महिला आखिरकार इस बेचारे शख्स के पीछे क्यों पड़ी हुई है।
हालांकि, अभी तक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही यह स्पष्ट है कि यह घटना किस जगह की है। कई लोग इसे अंबेडकर पार्क का बता रहे हैं, जो या तो लखनऊ या नोएडा में हो सकता है। सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में ढेरों मीम्स और कमेंट्स आ रहे हैं, और लोग इसे हंसी-मजाक के तौर पर ले रहे हैं।
देखते हैं, दीवान जी की यह परेशानी कब खत्म होती है, या फिर 'पीली साड़ी वाली' महिला उनके पीछे ऐसे ही लगी रहेंगी। सोशल मीडिया पर इस अजीबोगरीब घटना की चर्चा अभी थमने का नाम नहीं ले रही। साभार आरडी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ManojSh28986262/status/1849455129470062735?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें