अमेठी। सपा जिला सचिव व उसके पिता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बुधवार दोपहर को अमेठी तहसील में सीओ कार्यालय के पास पूर्व प्रधान व उनके बेटे की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि दबंगों ने लाइसेंसी रिवाॅल्वर तान कर जान से मारने की धमकी भी दी।
इस घटना का एक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है। अमर उजाला ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
अमेठी कोतवाली इलाके के सूबेदार का पुरवा मजरे गंगौली गांव के पूर्व प्रधान रामजस यादव ने बताया कि बुधवार दोपहर में वह अपने बेटे के साथ एक मुकदमे के सिलसिले में तहसील आए थे। आरोप है कि इसी बीच सपा नेता प्रदीप कुमार व उसके शिक्षक पिता शिव प्रताप यादव ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर रंजिश में उनके बेटे के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उसके बाद पूर्व प्रधान की भी जमकर पिटाई कर दी।
यह घटना सीओ कार्यालय के पास तहसील परिसर की है। वहां मौजूद पुलिसकर्मी व लोग तमाशबीन बने रहे। आरोप है कि पूर्व प्रधान के बेटे की कनपटी पर रिवॉल्वर तान कर जान से मारने की धमकी दी गई। पांच हजार रुपये भी गायब कर दिए गए है। पूर्व प्रधान ने मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है। मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव का कहना है कि प्रदीप कुमार पार्टी में जिला सचिव है। शिव प्रताप भी पार्टी से जुड़े हैं। मामले में दोनों पक्षों को बुला कर सुलह का प्रयास किया जाएगा। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह का कहना है कि मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
भूमि पर कब्जा करने का लगाया आरोप
पूर्व प्रधान रामजस यादव ने कहा कि वह गांव के 10 साल तक प्रधान रहे हैं, लेकिन जब से सपा नेता के पास प्रधानी आई है, तब से सरकारी जमीनों, तालाबों और आबादी की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। कुछ गाटा संख्या में इन्हें पट्टा मिला था, लेकिन वह कई गाटा संख्या पर कब्जा कर रहे हैं। जिसकी शिकायत कई बार की गई।
बोले, बीएसए
पूर्व प्रधान के मुताबिक आरोपी शिक्षक शिव प्रताप यादव सपा नेता हैं। उनकी बहू गंगौली गांव की ग्राम प्रधान हैं। शिव प्रताप ने कई बार विधायकी चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगा भी मांगा था। बीएसए संजय कुमार तिवारी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिव प्रताप जगदीशपुर में बतौर शिक्षक तैनात हैं। वह वर्तमान समय में अमेठी में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन पद पर भी कार्यरत हैं। यदि मामला संज्ञान में आता है तो मामले की जांच कराई जाएगी। साभार ए यू।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/jitendr89690621/status/1849049220277522918?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें