ऐ बलम जी.. गाने पर महिला सिपाही ने बनाया रील,वीडियो वायरल होते ही SP ने किया निलंबित, देखें वीडियो

ऐ बलम जी.. गाने पर महिला सिपाही ने बनाया रील,वीडियो वायरल होते ही SP ने किया निलंबित, देखें वीडियो

हाजीपुर। वैशाली जिला अंतर्गत जंदाहा थाना क्षेत्र में डायल 112 की वाहन पर तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल का इंटरनेट मीडिया पर वर्दी में बनाया गया रील प्रसारित हो रहा है।

रील बनाकर महिला कॉन्स्टेबल खूब सुर्खियां बटोर रही है। वीडियो प्रसारित होने पर एसपी हर किशोर राय ने महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है।

ड्यूटी के दौरान डायल 112 के वाहन पर भोजपुरी और बॉलीवुड गाने पर महिला कॉन्स्टेबल ने कई रील पोस्ट किए हैं।

इस गाने पर बनाया रील

"जाईम नौकरी पर अभीए से न कही ऐ बलम जी.. घरे छुट्टी लेकर अऊरी कुछ दिन रही ऐ बलम जी रह.. अरमा था हमको जिसका वो मिल सका ना ...आज कल रात भर नींद आती नहीं.. एक पल के लिए याद जाती नहीं.. दिन महीने समा साल ऐसा लगा पहले दिल का मेरे हाल ऐसा ना था.. समेत कई गाने पर वर्दी में पुलिस वाहन पर बनाए गए रील प्रसारित हो रहे हैं।

जाएम नौकरी पर अभीए से न कही ऐ बलम जी... महिला कांस्टेबल का वर्दी में रील बनाते वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित।

पुलिस मुख्यालय ने रील बनाने पर लगा रखी है रोक

हालांकि, अब इन वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया है। बताया गया है कि महिला कॉन्स्टेबल जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत डायल 112 की वाहन पर तैनात है। मालूम हो कि पुलिस मुख्यालय ने वर्दी में हथियार लेकर रील बनाने पर रोक लगा रखी है।

पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिला के पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किया गया था सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर हथियार के साथ पुलिसकर्मी के द्वारा रील बनाया जा रहा है, यह केवल नियम का उल्लंघन नहीं है, बल्कि यह उनके कार्य कुशलता को भी प्रभावित करता है।

ऐसा करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद भी महिला पुलिसकर्मी रील बनाने से बाज नहीं आ रही है। महिला पुलिसकर्मी के द्वारा ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनकर भोजपुरी बॉलीवुड गाना पर रील बनाया जा रहा है। रील बनाने के पश्चात उसे अपने इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया जा रहा है।

एसपी हरकिशोर राय ने क्या कहा?

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि जिला बल के ईआरभी जंदाहा में प्रतिनियुक्ति महिला सिपाही 644 अतिमा कुमारी का पुलिस की वर्दी में रील वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कर्तव्य के दौरान इस तरह के कृति से आम जनों में पुलिस की छवि धूमिल होती है। उक्त आरोप के आलोक में महिला सिपाही को निलंबित किया गया है।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ysaha951/status/1846190896645112148?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने