आधी रात को अपने बाबू से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने चोर समझ कर लाठी-डंडों से की पिटाई, देखें वीडियो

आधी रात को अपने बाबू से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने चोर समझ कर लाठी-डंडों से की पिटाई, देखें वीडियो

बरेली । जिले के सिरौली कस्बे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां रात में उड़ने वाले ड्रोन की अफवाहों ने ग्रामीणों के बीच डर का ऐसा माहौल पैदा कर दिया है कि एक निर्दोष युवक को चोर समझकर भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट दिया।

युवक दरअसल अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, लेकिन यह मासूम मुलाकात उसके लिए जानलेवा साबित होते-होते बची।

अफवाहों का डर और भीड़ का गुस्सा

यह घटना मंगलवार देर रात करीब 2 बजे की है, जब सिरौली के एक मोहल्ले में एक युवक चोरी-छिपे दाखिल हुआ। दरअसल, युवक को उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन मोहल्ले में बीते कुछ दिनों से रात में उड़ने वाले ड्रोन और उनके जरिए चोरी की अफवाहें फैली हुई थीं। लोग पहले से सतर्क थे। ऐसे में जब उन्होंने किसी अनजान युवक को गली में घुमते देखा, तो शक की सुई उसी पर टिक गई।

लोगों ने बिना कुछ पूछे-समझे शोर मचा दिया कि 'ड्रोन चोर' पकड़ा गया है। देखते ही देखते दर्जनों लोग घरों से निकल आए। किसी ने लाठी उठाई, तो किसी ने डंडा। भीड़ ने युवक को घेर लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। युवक हाथ जोड़कर बार-बार कहता रहा कि वह चोर नहीं है, बल्कि अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी।

पुलिस की समय पर एंट्री से बची जान

जब हंगामा बढ़ने लगा, तो किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवक को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई। करीब दो घंटे तक यह पूरा ड्रामा चलता रहा। थाने में युवक ने पूरी सच्चाई बताई कि वह मोहल्ले की ही एक लड़की से प्रेम करता है और उसी के बुलावे पर मिलने आया था।

पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत कराया। कोतवाली प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है और किसी ने कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई। युवक को भी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

अफवाहों से फैला डर, ड्रोन बना खलनायक

सिरौली और आसपास के ग्रामीण इलाकों में ड्रोन उड़ने की अफवाहें बीते कुछ समय से लगातार फैल रही हैं। लोग दावा करते हैं कि रात में अज्ञात ड्रोन इलाके में उड़ते हैं और घरों की निगरानी करते हैं, जिससे चोरी की आशंका बढ़ गई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक ऐसी कोई पक्की घटना या प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह पुष्टि हो सके कि ड्रोन के जरिए कोई आपराधिक गतिविधि की जा रही है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून हाथ में लेने की बजाय पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही इलाके में रात की गश्त बढ़ा दी गई है। यह घटना बताती है कि अफवाहें कैसे एक सामान्य घटना को खतरनाक मोड़ दे सकती हैं। सोशल मीडिया, डर और भीड़ का गुस्सा अगर मिल जाए, तो किसी की जान भी जोखिम में पड़ सकती है। प्रेमी जोड़े की यह मुलाकात तो खत्म हो गई, लेकिन इलाके के लिए यह एक चेतावनी है - अफवाह से नहीं, सच से चलिए। साभार एसएन।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/nishikantlive/status/1948378506557026483?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने