बादल फटने के बाद ऐसी तबाही आपने कभी नहीं देखी होगी,मोबाइल कैमरे में कैद हुआ विनाश का तांडव, देखें वीडियो

बादल फटने के बाद ऐसी तबाही आपने कभी नहीं देखी होगी,मोबाइल कैमरे में कैद हुआ विनाश का तांडव, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के गांव की पहाड़ी नदी अपनी रफ्तार में बह रही थी. लेकिन किसी को क्या पता था कि कुछ ही मिनटों में सब कुछ बदलने वाला है. एक पल जो हमेशा के लिए थम जाएगा, एक चीख जो हर किसी के जेहन में दर्ज हो जाएगी.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने के बाद जो तबाही मची है, उसका सबसे डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में तबाही लाइव कैद है वो विनाश, वो चीखें, वो बहते घर, वो टूटते रिश्ते और वो एक आवाज जो कैमरे के पीछे से कांपते हुए कह रही है "हाय मेरी मां चली गई..." इस एक वाक्य से जो दर्द झलकता है, उसे सुनकर पत्थर भी रो पड़ेगा. वीडियो देखने के बाद मुमकिन है कि आप रात को सो नहीं पाएं.

उत्तरकाशी में फटा बादल, मच गई चीख पुकार

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की वजह से आए भयानक फ्लैश फ्लड का एक लाइव वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊपर पहाड़ से उतर रही नदी सामान्य बहाव में है, लेकिन अचानक एक काले और उग्र पानी का सैलाब उसकी तरफ बढ़ता है. यह सैलाब बादल फटने के बाद आया मलबा है, जो पहाड़ों से चट्टानों, मिट्टी और पानी के साथ दौड़ता हुआ सीधे गांव पर टूट पड़ता है. इस सैलाब की ताकत इतनी जबरदस्त थी कि नदी किनारे बने घर, होटल, दुकानें और होमस्टे एक पल में बह गए. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि लोग कुछ दूरी पर ऊंचाई पर खड़े हैं. कुछ लोगों के हाथ में मोबाइल है, जो कांपते हुए ये तबाही रिकॉर्ड कर रहे हैं. कोई वीडियो बनाते-बनाते जोर-जोर से चिल्ला रहा है "भागो-भागो… नीचे सब बह रहा है. साभार एबीपी न्यूज.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/MrSinha_/status/1952668290880348196?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने