अलीगढ़ । जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान 29 वर्षीय युसूफ खान के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी तबस्सुम और उसके प्रेमी दानिश ने मिलकर धारदार हथियार से युसूफ का पेट फाड़ दिया और उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को तेजाब से जला दिया. यह घटना थाना छर्रा क्षेत्र के गांव धनसारी की है.
युसूफ 29 जुलाई को रोज की तरह अपने घर से टिफिन लेकर मंडी मजदूरी करने गया था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. जब वह देर शाम तक नहीं आया तो परिजनों को चिंता सताने लगी. परिवार के लोगों ने आसपास, मंडी और रिश्तेदारों के यहां उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. मृतक के पिता भूरे खां ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी थी.
पांच दिन बाद मिला पति का शव
पांच दिन बाद कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र के नगला छत भट्टा के पास एक जली हुई लाश बरामद हुई. सूचना मिलने पर छर्रा पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान युसूफ के रूप में की गई. शव क्षत-विक्षत हालत में था और चेहरा तेजाब से जला हुआ था.
मृतक के भाई आमिर ने बताया कि भाभी तबस्सुम का अपने मायके के युवक दानिश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी अवैध संबंध के कारण दोनों ने मिलकर उसके भाई की हत्या की. पुलिस ने पत्नी तबस्सुम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने हत्या की बात कबूल कर ली.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
सीओ छर्रा धनंजय सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया गया है. वहीं, अन्य अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और जांच जारी है. साभार टीवी 9.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें