जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव में मंगलवार दोपहर संतोष (40) अपने भतीजे आर्यन (7) को बचाने के चक्कर में शारदा सहायक खंड-36 नहर को पार करते समय तेज धार में बह गया।
घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर नहर में पानी की आपूर्ति रोकवाकर तलाश शुरू कर दी है। देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका था।
सरायख्वाजा थाने के अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया बहाउद्दीनपुर गांव निवासी संतोष (40) शारदा सहायक नहर के पास ही पशुपालन कर दूध का कारोबार करते हैं। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे नहर उफान पर थी। उस दौरान पुल से न जाकर 7 वर्षीय भतीजे आर्यन को कंधे पर बैठकर नहर पार करने लगे। वे नहर के किनारे पहुंचे तो उनका पैर फिसल गया। इस दौरान वे बच्चे को उठाकर नहर के किनारे पर फेंक दिया और खुद संतुलन खो बैठे। वे पानी की तेज धार में बह गए। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और संतोष की तलाश में जुट गए। काफी देर तक संतोष का कुछ पता नहीं चला तो इसकी सूचना सरायख्वाजा थाने की पुलिस को दी गई। अपराध निरीक्षक दिनेश ने बताया कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देकर नहर में जलापूर्ति बंद करवा दी गई है। ताकि पानी का बहाव कम हो और संतोष की तलाश की जा सके। उनका कहना है कि जब तक संतोष का पता नहीं लग जाएगा तब तक तलाश जारी रहेगा। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें