रामपुर। जिले के पटवाई थाना क्षेत्र में चाची चंचल ने भतीजे ब्रह्म स्वरूप से शादी कर विवाद खड़ा कर दिया. चंचल ने पति नूर पाल के बिना तलाक लिए ये कदम उठाया. पहले उसने अपने भतीजे के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया और धमकी दी, फिर थाने के सामने ही बहादुरी से भतीजे को वरमाला पहनाई.
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक चाची ने अपने भतीजे से ही ब्याह रचा लिया है. पति ठगा महसूस कर रहा है और उसकी दरख्वास्त है कि उसे बस जीने दिया जाए. ये मामला रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र के एक गांव का है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि चंचल नाम की औरत ने थाने के सामने ही अपने भतीजे को बकायदा वरमाला पहनाई है और उससे अपनी मांग में सिंदूर भरवा लिया है. आइए आपको विस्तार से इस अजीबोगरीब मामले की जानकारी देते हैं.
रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र में एक भतीजा चोरी चोरी चाचा के घर की चार दीवारी कूद कर चाची से मिलने जाता रहा. उसके चाचा को इस बात की खबर ना लगी, लेकिन ये बात गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद जब चाचा के कानों तक ये बात पहुंची जब उसने अपनी पत्नी से इस बाबत पूछा. इसपर पत्नी ने साफ साफ कह दिया कि वह अब भतीजे के साथ रहेगी. इतना सुनकर परिवार में कोहराम मच गया.
चाची ने भतीजे के खिलाफ पहले पुलिस को कर दी रेप की शिकायत
चंचल नाम की इस औरत ने जो ठाना था उसे पूरा करने के लिए वह थाना पटवाई पहुंचीं और उन्होंने अपने भतीजे के खिलाफ ही रेप की रिपोर्ट दर्ज करा दी. फिर चाची ने भतीजे को धमकी दी कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगा तो जेल में चक्की पीसना पड़ेगी. पुलिस ने भतीजे को बुलाया तो चाची ने थाने के सामने ही भतीजे को वरमाला डाल दी. इस तरह नूर पाल से तलाक लिए ही बिना ही चंचल ने अपने भतीजे को पति बना लिया और खुद उसकी घरवाली बन गई.
नूर पाल को क्या पता था उसकी पत्नी चंचल तीन साल तक सबकुछ घर की चारदीवारी के भीतर कर रही है. बात खुली तो पत्नी चंचल ने बिना हिचक कह ही दिया अब मैं तुम्हारे साथ नहीं, ब्रह्म स्वरूप के साथ रहूंगी. नूरपाल के पैरों तले जमीन खिसक गई, सबकुछ उजड़ गया. अब नूर पाल का कहना है कि मेरा सगा भतीजा, मेरे भाई का बेटा, अब सबके सामने है, मगर मेरे लिए सिर्फ शर्मिंदगी.
नूर पाल ने क्या-क्या कहा?
पीड़ित चाचा नूर पाल ने बताया, 'ब्रह्म स्वरूप मेरा भतीजा है और चंचल मेरी पत्नी है. इनका 3 साल से अफेयर चल रहा था. इस बारे में मुझे पता नहीं था. मैं गाड़ी चलाता हूं और भतीजा भी गाड़ी चलाता है. इनकी अंदर अंदर बात चलती रही और अब जाकर खुलासा हुआ तो मेरी बीवी बोली कि मैं ब्रह्म स्वरूप के साथ रहूंगी. यह दीवारे कूद कर जाता था. मेरे पड़ोसियों ने देखा और मुझे अब आकर बताया, पहले से नहीं बताया अब बात खुली उसके घर में रहने के लिए राजी हुई कि मैं भतीजे ब्रह्म स्वरूप के साथ रहूंगी तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी. तुम्हें मैं छोड़ रही हूं आज से मैं उसके घर में रहूंगी. इस पर काफी विवाद हुआ बात थाने तक गई. मेरी पत्नी ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया, परिवार में 6 लोगों के नाम दर्ज करवाया मुकदमा.'
यह पूछे जाने पर कि अब क्या चाहते हो? इस पर पीड़ित चाचा ने बताया, 'मैं चाहता हूं कि अब उसने अपनी मनमर्जी से शादी कर ली है तो उधर रहे. मेरे ऊपर किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो. अगर उसके ऊपर कोई भी घटना घटती है तो मुझे नहीं लपेटा जाए. अफसोस मुझे इतना है 5 साल से मेरी बीवी के साथ संबंध था. मेरे साथ घर में रह रही थी. खर्चा में उठा रहा था और संबंध भतीजे से चल रहे थे. साभार एचएफएन.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें