बरेली में हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लोग बोले आई लव बरेली पुलिस, देखें वीडियो

बरेली में हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लोग बोले आई लव बरेली पुलिस, देखें वीडियो

बरेली। शुक्रवार को हुए बवाल के बाद सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट डालकर लोगों ने अपनी भड़ास निकाली। एक-दूसरे पर कटाक्ष और भड़काऊ कमेंट किए। इसमें से कुछ के स्क्रीनशॉट वायरल हुए हैं।

पुलिस ऐसी पोस्ट और कमेंट करने वालों को चिह्नित कर रही है। किसी ने पुलिस की तारीफ की तो किसी ने मौलाना तौकीर रजा को निशाने पर लिया।

शरीफ कुरैशी नाम की फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर कमेंट किया गया कि शेर जब पिंजरे में हो तो हर कुत्ता अपने आप को शेर समझता है। अभी कुत्तों का दौर है, शेरों का समय भी आएगा। माजिद खान नाम की फेसबुक आईडी से लिखा गया कि मियां कहां चले गए...क्या पिटवाने को बुलाया था। हबीब शाहिद ने फेसबुक पर लिखा कि न इन्होंने किसी मंदिर पर अपना झंडा लगाया और न किसी को नुकसान पहुंचाया। इन पर तो लाठीचार्ज कर दिया पुलिस ने, जो हाथ में तलवार लेकर धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाते हैं, उन पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।

मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी की उठाई मांग
एक युवक ने फेसबुक पर लिखा कि मौलाना तौकीर रजा एसी कमरे में बैठकर बयान दे रहे हैं और मुसलमान रोड पर पिट रहे हैं। मौलाना तौकीर रजा खां को गिरफ्तार किया जाए और जेल भेजा जाए। कई लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया है तो कुछ ने इसे तानाशाही बताकर निंदा की है। पोस्टर विवाद के बाद सोशल मीडिया पर आई लव महादेव, आई लव श्रीराम जैसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं।

अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना
शुक्रवार को उपद्रवियों पर लाठीचार्ज के बाद सोशल मीडिया पर आई लव बरेली पुलिस और आई लव यूपी पुलिस जैसी पोस्ट ट्रेंड होने लगीं। व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर लोगों ने पुलिस कार्रवाई को सही बताया। शहर को दंगे से बचाने के लिए इसका समर्थन किया। ऐसे लोगों ने आई लव बरेली पुलिस वाली तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाई। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने फेसबुक पेज पर लिखा- सरकारें लाठीचार्ज से नहीं, सौहार्द-सद्भाव से चलती हैं। साभार ए यू।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/Baliyan_x/status/1971604814183407638?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने