JAUNPUR: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर दी तहरीर

JAUNPUR: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर दी तहरीर

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चकवां गांव में शुक्रवार की दोपहर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई भी जुट गई है।

सरायख्वाजा के चकवां गांव के निवासी विनोद बिंद पुत्र 17 वर्षीय शनि का तबीयत खराब होने के नाते लखनऊ से इलाज से चल रहा था। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अचानक शनि की तबीयत बिगड़ी और उसकी दोपहर मे घर पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि मारपीट के मामले में पूर्व में थाने मे मुकदमा पंजीकृत है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। मां ने मारपीट के कारण मौत का किया दावा जौनपुर। सरायख्वाजा थाना के चकवां गांव निवासी विनोद बिंद की पत्नी सरोजा ने बड़े पुत्र 17 वर्षीय शनि बिंद की पिछले वर्ष 24 मार्च को हुई मारपीट के कारण मौत होने आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। सरोजा ने बताया की उसके पुत्र की पिछले वर्ष मारपीट के दौरान शरीर में गंभीर चोट आ गई थी। जिसका इलाज लखनऊ से चल रहा था और शुक्रवार को इलाज के दौरान घर पर ही पुत्र शनि की मौत हो गई। साभार एचटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने