जयपुर। राजधानी जयपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जो दिखाती है कि समाज में मानवता किस कदर खत्म होती जा रही है. जिस मां की ममता की मिसालें दी जाती हैं, उसी मां को उसके अपने बेटे ने पीट-पीटकर मार डाला.
वह भी सिर्फ एक मामूली सी बात पर. यह घटना सोमवार सुबह की है जिसमें नवीन नाम के एक युवक ने संतोष देवी नाम की अपनी मां की जान ले ली. इस हमले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बेटा अपनी मां पर इतने घूंसे चलाता है कि जिससे उसकी मौत हो जाती है.
मामूली सी बात पर मां पर कर दिया हमला
मृतक महिला संतोष देवी अपने बेटे नवीन और दो बेटियों के साथ जयपुर के करधनी थाना इलाके के अरुण मार्ग में रहती थी. उसके पति लक्ष्मण सिंह 10 साल पहले सेना से रिटायर हुए थे और अभी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं. हमले वाले दिन वह भी घर में मौजूद थे. फरवरी में उनकी दोनों बेटियों की शादी तय थी. परिवार मूलतः हरियाणा का रहने वाला है.
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि कल, सोमवार 15 सितंबर को घर में सिलेंडर खत्म होने के बाद मां ने नवीन को सिलेंडर लाने के लिए कहा. इस मामूली सी बात पर वह बौखला गया और उसने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
वीडियो में दिखता है कि वह बिस्तर पर पड़ी अपनी मां पर लगातार घूंसे बरसाता रहता है. पिता और बहन उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वह बहुत आक्रामक लग रहा है और किसी के रोकने से नहीं रुकता. परिवार के ही एक सदस्य ने उस समय यह वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया जो अब एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है.
परिवार जयपुर के करधनी थाना इलाके के अरुण मार्ग में रहता था
आस-पास के लोगों में आरोपी बेटे का था खौफ़
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी बेटा शराबी था और अक्सर अपने परिवार से लड़ाई करता था. आरोपी का आतंक इतना था कि फ़्लैट में आस पास रहने वाले लोग भी उससे डरते थे. उसकी शादी हुई थी, लेकिन छह महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. पत्नी ने आरोपी के ख़िलाफ़ मारपीट और दहेज का मुक़दमा भी दर्ज करवा रहा है.
फिलहाल आरोपी को गिरफ़्तार किया जा चुका है. उससे पूछताछ की जा रही है. परिवार संतोष देवी के अंतिम संस्कार के लिए हरियाणा में महेंद्रगढ़ में अपने पैतृक गांव चला गया है. साभार एनडीटीवी.
देखें वीडियो 👇
https://x.com/RPanchhi/status/1968138851395965190?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें