JAUNPUR: मेडिकल स्टोर संचालक के इंजेक्शन लगाने से 8 साल के बच्चे की मौत,गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल

JAUNPUR: मेडिकल स्टोर संचालक के इंजेक्शन लगाने से 8 साल के बच्चे की मौत,गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल

जौनपुर। हैदरपुर गांव में गुरुवार शाम इंजेक्शन लगने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। इससे भड़के लोगों ने आगजनी और तोड़फोड़ की। उन्होंने इंजेक्शन लगाने वाले मेडिकल स्टोर संचालक देवी प्रसाद के घर में घुसकर कार और बाइक फूंक दी।

बक्शा-तेजीबाजार-लोहिंदा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। एएसपी, सीओ और एसओ बक्शा, सिकरारा, बदलापुर सहित चार थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने नाराज लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। मेडिकल स्टोर संचालक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हैदरपुर गांव (तेजीबाजार) निवासी शिवपूजन यादव के आठ साल के बेटे युग यादव ने बुधवार सुबह आठ बजे पेटदर्द की शिकायत की।

उसे परिजन लेकर डॉ. अजय के हैदरपुर बाजार स्थित क्लीनिक पर पहुंचे। उन्होंने उसे देवी प्रसाद के मेडिकल स्टोर पर भेज दिया। मोबाइल फोन से ही उन्होंने संचालक को बच्चे के लिए इंजेक्शन और दवा बताई। आरोप है कि बच्चे को दो इंजेक्शन लगाया गया। हालत बिगड़ने पर वे उसे वाराणसी ले गए जहां गुरुवार शाम चार बजे उसकी मौत हो गई। जानकारी होने के बाद शाम छह बजे यहां नाराज लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। शरीर में जहर फैलने से बच्चे की जान गई नौपेड़वा (जौनपुर) । मेडिकल स्टोर में दो इंजेक्शन लगने के बाद युग यादव की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर जौनपुर शहर स्थित अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में डॉक्टरों ने बताया कि दो इंजेक्शन लगाए जाने से बच्चे के शरीर में जहर फैल गया। इससे उसकी मौत हो गई। एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि लोगों ने तोड़फोड़ और वाहन में आग लगाने का प्रयास किया। साभार एचटी।

ग्रामीणों को समझाते पूर्व सांसद धनंजय सिंह 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने